दि. 28 भोपाल(म.प्र संपादक;सचिन कमल पटेल) : –——————_—-पत्रकार लोकतंत्र के सच्चे सेनानी होते हैं सरस्वती के साधन होने के साथ ही कड़ी मेहनत से सूचनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कही।
वह मुरैना में श्रमजीवी पत्रकार संघ के दो दिवसीय महाअधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों के हितों में जो मांगे रखी गई है उसके निराकरण के लिए शासन स्तर से एक कमेटी का गठन किया जाएगा।
इस कमेटी में श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदअधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल कर पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के हित में कार्य करने वाला बहुत पुराना संगठन है।

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की सबसे जागरूक कौम है ,मध्य प्रदेश का सबसे पुराना होने के साथ ही निरंतर पत्रकारों के लिए कार्य करने वाला संगठन हैं। वहीं संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदोरिया ने कहा कि श्रमजीवी सरकार संगठन की मांग पर मुख्यमंत्री ने पत्रकार बीमा करने की तिथि बढ़ाने की घोषणा की है, जिसके कारण प्रदेश में सरकार को लाभ हुआ है।इस मौके पर मुख्यमंत्री को सरकारों की हितों की विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा है, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ,विधायक दिनेश गुर्जर, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।