आंदोलन की सफलता का प्रतीक बनी बाबासाहेब की प्रतिमा,सेंधवा में भव्य अनावरण
लंबे संघर्ष के बाद अंबेडकरवादियों ने मनाया जश्न, शहर में बाबा साहेब की विचारधारा को जीवंत करने की पहल दि.31सेंधवा/बड़वानी (म.प्र संपादक;सचिन कमल पटेल) संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 9 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा का लंबे इंतजार के बाद सेंधवा में अनावरण किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर अंबेडकरवादियों और स्थानीय नागरिकों में बड़ा…