खड़गपुर में डीओएमए परिसंघ की ओर से कंबल वितरण, 350 जरूरतमंदों को मिली राहत

दि. 23 खड़गपुर, कोलकाता (उपसंपादक: सतीश वागरे) :दलित ओबीसी माइनॉरिटी एंड आदिवासी कॉन्फेडेरेशन (डीओएमए) परिसंघ की ओर से रविवार को पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर शहर में एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन की खड़गपुर टाउन यूनिट द्वारा साउथ साइड क्षेत्र स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर चिल्ड्रन पार्क में करीब 350 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में डीओएमए परिसंघ की प्रदेश महासचिव रुकैय्या बीबी उर्फ लक्ष्मी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे। इस अवसर पर महासचिव रुकैय्या बीबी उर्फ लक्ष्मी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज के मार्गदर्शन से संगठन को समाज सेवा के कार्यों में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है।

कंबल वितरण के दौरान जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। लाभार्थियों ने इस मानवीय पहल के लिए डीओएमए परिसंघ और उससे जुड़े सभी सदस्यों की सराहना की। अपने संबोधन में रुकैय्या बीबी ने कहा कि संगठन समाज के दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के अधिकारों और हितों के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भी डीओएमए परिसंघ की ओर से दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज के कल्याण के लिए विभिन्न सामाजिक और जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top