सह संपादक ; सचिन पटेल
दि. ४ राजपुर/(म.प्र);
दीपावली और गोवर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज के उपलक्ष्य मे मालधारी ग्रुप राजपुर पाड़ा दंगल का आयोजन किया गया!
जिसमे तीन राजपुर और खरगोन के पाड़ो ने भाग लिया,सेमी फाइनल मे खरगोन और राजपुर के बीच हुए मुकाबले मे राजपुर के अंगद ने जीत हासिल की, वही फाइनल मुकाबले मे बजरंगी व अंगद के बीच हुए घमशान युद्ध मे राजपुर के बजरंगी पाड़े ने जीत हासिल की सभी ने मिलकर दोनों पाड़ो की खूब सराहना की!
मंच का संचालन सुरेश यादव ने किया, आभार कभी यादव ने व्यक्त किया!

आयोजन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश बर्मन,पूर्व संघटन मंत्री हुकुम जी गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष ओम सोनी, जनपद सदस्यत जीतू यादव,सुदीप बर्मन, विशु यादव, राजाराम यादव, बद्रीलाल यादव,,श्याम यादव, मिश्रीलाल गवली, चंदू सापले, विकास पटेल,कान्हा यादव, नितिन गवली उपस्थित रहे!