डा. बालकृष्ण बाविस्कर बसपा इंदौर झोन प्रभारी नियुक्त

(संपादक मध्यप्रदेश; सचिन कमल पटेल) दि.6 सेंधवा/ बड़वानी : बहुजन समाज पार्टी जिला बड़वानी के जिला प्रभारी बालकृष्ण बाविस्कर को उनकी योग्यता कर्माठता और बसपा संगठन के प्रति समर्पण भावना के कारण इंदौर झोन प्रभारी नियुक्त किया है। अब उनको इंदौर झोन के अंतर्गत 6 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। जिनमें इंदौर,धार, झाबुआ, अलीराजपुर बड़वानी और देवास शामिल है। नवनियुक्त इंदौर झोन प्रभारी बालकृष्ण बाविस्कर ने हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रमाकांत पीपल तथा प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने बताया कि वे राजनेता के रूप में नहीं बल्कि अंबेडकर मिशनरी के रूप में इंदौर जोन में काम करेंगे। और बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश अनुसार मान्यवर कांशीराम साहब और बाबा साहब अंबेडकर के बताए गए रास्ते पर चलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अब 6 जिलों के अंतर्गत एक-एक विधानसभा में एक-एक जिला प्रभारी नियुक्त करेंगे। सभी वरिष्ठ पूर्व पदाधिकारी, विधानसभा- लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी और पार्टी छोड़ चुके प्रत्याशी को घर वापसी कराएंगे। अंबेडकर मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। युवा तथा अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं उच्च वर्ग के अंबेडकरवादी सर्व समाज के लोगों को जोड़कर बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top