शासन एवं प्रशासन के सहयोग से धरातल पर होता है शासकीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन – सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल

————– (संपादक मध्यप्रदेश;सचिन कमल पटेल) ———–
दि 25.बड़वानी (म.प्रदेश)
बड़वानी जिला आकांक्षी जिला होने से शासन एवं प्रशासन के लोग आपसी समन्वय के साथ जिले वासियों के हितों में कार्य करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ दे। शासन एवं प्रशासन के सहयोग से ही धरातल पर शासकीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन होता हैं। और आकांक्षी जिला होने से यह कार्य अति महत्वपूर्ण है क्योकि सभी के सहयोग से ही हम बड़वानी जिले को पिछड़े जिले से अगाड़ी जिलों में शामिल कर पायेंगे।


लोकसभा सासंद गजेन्द्रसिंह पटेल ने उक्त बाते मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक के दौरान लोकसभा सांसद श्री पटेल ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपनी विभागीय कार्ययोजना बनाकर कार्य करे। समस्याओं को समस्या न बनाते हुए उनका बेहतर हल ढूंढने का प्रयास करे। जिससे कि आमजनों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले एवं वे अपने जीवन स्तर में सुधार करते हुए आगे बढ़े।
बैठक के दौरान लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने पूर्व बैठक के कार्यवाही विवरण, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग की समीक्षा की।


बैठक में दिये गये निर्देश
जिले में जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि उक्त योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। अतः जिले के समस्त ग्रामों में लोगों को नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। इस हेतु विभागीय अधिकारी समस्त जनपदों के सीईओ एवं जनप्रतिनिधियों को जनपदवार सूची उपलब्ध करवाये। ताकि किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता एवं जांच करते हुए पूर्ण योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हेण्डओवर किया जाये।
ऽ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्रामों में किये जा रहे सर्वे के एक दिन पूर्व संबंधित ग्राम में मुनादी करवाई जाये। जिससे कि लोगों को सूचना रहे कि आज ग्राम में सर्वे के लिए शासकीय अधिकारी-कर्मचारी आ रहे है। साथ ही कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नही रहेगा।
ऽ मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए वर्तमान में प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यो की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान संतुष्टिपूर्वक उत्तर न मिलने पर उच्च अधिकारियों से पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया।


प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत किये जा रहे कार्यो की सूची जनपदवार जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाये।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो भी हितग्राही किसी कारणवश योजना के लाभ से वंचित है, उन्हे लाभ देने में आने वाली परेशानियों का निराकरण पटवारियों को लक्ष्य देकर करवाया जाये।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 15 मार्च 2025 तक सर्वे पूर्ण किया जाना है, अतः समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ उक्त कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराये।
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराये। जिससे कि पात्र व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर योजना का लाभ ले सके।
समस्त विभागों के प्रमुख अपने विभाग में पेंडिंग अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों की जानकारी आगामी बैठक में अनिवार्य रूप से दे।
जिले में निर्माणाधीन पीएम श्री स्कूल एवं सीएम राईज स्कूलों की समीक्षा करते हुए निदेशित किया कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भवन निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए समय-समय पर निर्माण कार्य की मानिटरिंग करे।
नगरीय क्षेत्रों के मुख्य मार्गो पर जहां पर भी अतिक्रमण है, वहां के राजस्व अधिकारी, सीएमओ, पुलिस, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों के सहयोग से लोगों को समझाईश देते हुए अतिक्रमण हटवाये, जिससे कि मार्ग सुगम हो सके।
यह थे उपस्थित
बैठक में कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, जनपद पंचायत बड़वानी अध्यक्ष श्री भूंटीबाई पप्पू, पाटी अध्यक्ष श्री थानसिंह सस्ते, राजपुर अध्यक्ष श्रीमती अनिता सरदार, ठीकरी अध्यक्ष श्री मनोहर अवास्या, निवाली अध्यक्ष श्रीमती रायलीबाई चतरसिंग, नगर परिषद अध्यक्ष राजपुर श्रीमती शिखा विजय, पानसेमल अध्यक्ष श्री शैलेष रमेश, समिति के अशासकीय सदस्य श्री महेन्द्र कुलकणी एवं श्री राकेश सोलंकी सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top