सांसद समाधान एवं राजस्व शिविर में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने आमजनो के लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।

————(संपादक मध्यप्रदेश;सचिन कमल पटेल) ————-
दि.3 अंजड:- सांसद समाधान शिविर एवं राजस्व केम्प का आयोजन खरगौन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की उपस्थिति में तहसील कार्यालय प्रांगण में सुबह 11 बजे से शुरू किया गया जो दोपहर 3 बजे तक चला।
उक्त शिविर में राजस्व, नगर परिषद, विद्युत विभाग, स्वास्थ सहित आदि विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे जिसमे नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से अनेक किसान व लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुचे जहां सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने उपस्थित सभी अधिकारियों से आमजनो के सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र व समय सीमा में निराकरण करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए।


इस अवसर पर सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, एसडीएम जितेंद्र कुमार पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती, जनपद ठीकरी अध्यक्ष मनोहर अवास्या, सुनील मामा पाटीदार, शेखरचन्द जैन, सुरेश जैन एवं अन्य मंचासीन थे।
सबसे रोचक प्रकरण आवली बसाहट निवासी मुकेश गिरी गोस्वामी का देखा गया जो अपने गले में
पूर्व में हलका पटवारी एवं सम्बंधित अधिकारियों को दिए गये सभी आवेदनों एवं छाया चित्रों की माला गले मे पहन कर आयोजन स्थल पर पहुचा तथा उसने उपस्थित सांसद एवं एसडीएम सहित सभी अधिकारियों को अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि कई वर्षों से अपने खेत के सही सीमांकन की मांग कर रहे थे परंतु

हलका पटवारी द्वारा बार-बार टाल मटोल की जा रही थी। इस पर सांसद महोदय ने पटवारी एवं तहसीलदार को बुलाकर प्रकरण के निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र
से पहुचे किसानो के नामान्तर, बटवारा, सीमांकन आदि के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश सांसद द्वारा दिये गए।
उक्त शिविर में राजस्व विभाग के 36 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 4 प्रकरणों का तत्काल निराकृत किये गए।


इसी प्रकार भगोरिया दशहरा मैदान पर मनाने का निर्णय लिया गया। नगर की ज्वलंत समस्या शिवालय मोहल्ला स्थित खुले में व घरों से बिक रहे मटन, मछली, चिकन आदि के विक्रय पर रोक लगाने के एवं धार्मिक स्थलों से तेज आवाज में बज रहे साउंड सिस्टम को निकलवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती का विधिवत अर्चन
कर शिविर का शुभारंभ किया गया पश्चात मंचासीन अतिथियो का स्वागत पुष्प मालाओं से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top