(संपादक म.प्रदेश:सचिन कमल पटेल)
दि. 17 बड़वानी(म प्र.)
बामसेफ, DS4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की जयंती पर हुआ एकदिवसीय वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन| बसपा जिला इकाई बड़वानी द्वारा अंबेडकर पार्क मैं पार्टी संस्थापक कांशीराम जी की जयंती पर एक दिवसीय वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया! जिसके मुख्य अतिथि झोन प्रभारी बालकृष्ण बावीस्कर रहे| बसपा के मुख्य झोन प्रभारी बालकृष्ण बावीस्कर जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांशीराम जी को जिस एक वजह से सबसे ज़्यादा पसंद करता हूँ, वह है सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक

बदलावों के लिए सामाजिक-सांस्कृतिक आंदोलन की अहमियत को तवज्जो देना| वे एक राजनीतिक प्रयोगशाला की तरह रहे| मान्यवर कांशीराम ने बहुजन एकजुटता की अवधारणा व विरासत मे संवैधानिक समानता व न्याय का वैचारिक रास्ता यहीं से होकर जाएगा| वही बसपा के वरिष्ठ नेता कैलाश आमकरे बताया कि बहुजन नायक कांशीराम जी की जयंती मनाना एक महत्वपूर्ण अवसर है जो उनके जीवन और संघर्षों को याद करने के लिए मनाया जाता है.उनकी जयंती पर हमें उनके सिद्धांतों और आदर्शों को याद करना चाहिए और समाज में समानता और न्याय के लिए काम करने की प्रेरणा देता है|

इस कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी अनिल बडोले ने किया अध्यक्षता व आभार जिला अध्यक्ष श्री मनोज शिंदे ने किया| इस दौरान जिला प्रभारी बंसिया सोलंकी,अनिल सोनवाने, राजपुर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौहान, उपाध्यक्ष पंकज गोरे, पानसेमल विधानसभा अध्यक्ष टेटिया जी सोलंकी, महासचिव अंबाराम खरते, बड़वानी विधानसभा अध्यक्ष रायसिंह वास्कले, वरिष्ठ नेता कैलाश जी आमकरे, कनसिंग पटेल, बद्रीलाल जी वर्मा, मुबारक मंसूरी, सुरेश चौहान, महेश तेरसिंह, बिजलाल बेसाने समेत बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे|