डॉ.आंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने की मांग|आंधी तूफान के चलते क्षतिग्रस्त हुई थी मूर्ति

दि. 8 एप्रिल जि. खरगोंन (म.प्र. संपादक;सचिन कमल पटेल) __ ग्राम मुख्तियार में डॉ. बाबा साहेब की नवीन मूर्ति लगाने की मांग कलेक्टर ऑफिस पहुंची! जय आदिवासी युवा संगठन के नेतृत्व में पहुंची कलेक्टर के नाम पर कलेक्टर को मांग पत्र सोपा|


जयस जिला अध्यक्ष मुकेश वास्कले ने बताया कि ग्राम में 2 वर्ष पूर्व बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की थी! इसके बाद 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई थी, मगर प्राकृतिक आपदा आंधी तूफान के चलते मूर्ति सतिग्रस्त हो गई थी! जिसकी जगह नई मूर्ति लगाने की मांग बड़वाह एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से की गई थी! जिसका आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं हुआ है|
संगठन के गुलाब सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम के समाज जनों ने 2 लाख पंचास हज़ार रुपए की राशि एकत्रित कर सर्वसम्मति से महात्मा फुले की जयंती के अवसर पर स्थापित की गई थी! इसके बाद समाज जिन्होंने कार्यक्रम भी आयोजित किया था, 28 जून 2023 को प्राकृतिक आपदा के कारण मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई थी, आगामी 14 अप्रैल को नवीन मूर्ति स्थापित करने की मांग कलेक्टर से की गई है! इस दौरान संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top