कांग्रेस ने सत्ता के समय एक ही परिवार को दिया भारत रत्न, बाबा साहब का हमेशा किया तिरस्कार-निशांत खरे

      (संपादक मध्यप्रदेश:सचिन कमल पटेल)

दि. 26: जिल्हा बड़वानी:- ————–कांग्रेस ने बाबा साहब को लगातार अपमानित ही किया है। कांग्रेस ने बाबा साहब को न तो संविधान में ओर न ही लोकसभा में आने देना चाहती थी, ओर नही उन्हें भारत रत्न देना चाहती थी ओर देश की जनता को सिर्फ बरगलाने का काम किया। उक्त बात भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बड़वानी द्वारा भाजपा जिला कार्यकाल में आयोजित संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर आयोजित जिला संगोष्ठी पर बतौर मुख्यवक्ता के रूप में पूर्व युवा कल्याण आयोग के अध्यक्ष निशांत खरे ने कही आगे उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब के सिद्धांतों को लेकर लगातार काम कर रहे है और भाजपा का संकल्प है कि भारत का निर्माण बाबा साहब के सिद्धान्तों के अनुरूप हो।


आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में बनी रही ओर भारत रत्न देने का काम सिर्फ एक ही परिवार को किया लेकिन बाबा साहब को इससे भी वंचित रख उनका तिरस्कार किया।

कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए अनेकों बार बदला संविधान:-
श्री खरे ने कहा कि आज कांग्रेस भाजपा सरकार द्वारा
संविधान बदलने की झूठी बात कर रही है जबकि आपातकाल के समय तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी पार्टी के हित व अपने स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए 65 बार संविधान को बदला इसके उलट भाजपा ने जब-जब भी संविधान बदला देश और राष्ट्र हित के लिए बदला धारा 370 इसका ज्वलन्त उदाहरण है।


पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि:-
इस अवसर पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए
निर्दोष पर्यटकों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि अतिथियो द्वारा भारत माता, बाबा साहब, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र का पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह रहे मंचासीन:-
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय यादव ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उपस्थित कार्यकर्ताओ से भाजपा संगठन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करने का आवाहन किया तथा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।
स्वागत भाषण अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री भगवती प्रसाद शिंदे ने दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनलाल शिंदे ने की, संचालन सुरेंद्र वर्मा व आभार मोहन चितावले ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेरसिंह सोलंकी, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, पानसेमल विधायक श्याम बरडे, जि.प. अध्यक्ष बलवन्त पटेल, नप अश्विनी निक्कू चौहान, अजजा मो उपाध्यक्ष बाबूलाल आर्य, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष द्वय सोहन माहेश्वरी, ओमप्रकाश खंडेलवाल, कमलनयन इंगले, महिला मो. की जया शर्मा मंचासीन रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top