—–(मध्यप्रदेश संपादक:सचिन कमल पटेल)——-
दि. 7 (नि.प्र।जि बडवनीं) बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में बड़वानी जिले के वरिष्ठ नेता बद्रीलाल वर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर रामजी गौतम के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिंपल, जॉन प्रभारी बालकृष्ण बाविष्कार की अनुशंसा व जिला प्रभारी अनिल बड़ोले व नंदलाल सोनेर की सहमति से की गई।

जिला अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर अंबेडकर पार्क में स्वागत किया गया। इनकी नियुक्ति पर वरिष्ठ नेता बलराम शिंदे, कैलाश आमकरे, कनसिंह पटेल,विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौहान,उपाध्यक्ष पंकज गोरे, जितेंद्र आमकरे, कमल बड़ोले ने हर्ष व्यक्त किया।