———— (मध्यप्रदेश संपादक: सचिन पटेल) ——
दि 17 (जि.बड़वानी म.प्रदेश) जयस स्थापना दिवस के 12 वर्ष पूर्ण होने पर जयस राष्ट्रीय प्रभारी सीमा वास्कले ने 4थी बार रक्तदान किया है| रक्तदान करके युवाओं तथा महिलाओं को जागरूकता का संदेश दिया!

6 मई 2014 को हुई स्थापना आपको बता दे की जय आदिवासी युवा शक्ति संघटन की स्थापना बड़वानी मे 16 मई 2014 को मध्य प्रदेश समेत देश भर के आदिवासी युवाओं कर्मचारी अधिकारी एवं बुद्धिजीवी सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुई थी| रक्तदान के पश्चात श्रीमति वास्कले ने बताया कि समय समय पर असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों का सहयोग करते रहना चाहिए|

आपके रक्त से यदि किसी को जीवन मिल सके तो वह जीवन का सबसे बड़ा दान है इसलिए यह संकल्प में की जीवन में हर व्यक्ति रक्तदान जरूर करे| इस दौरान किशन बडोले, जयस जिला अध्यक्ष संदीप सोलंकी, मनोज मुजाल्दे, सोहन बर्मन,अनिल जामोद,सुनील सोलंकी, अक्कू पटेल, अर्जुन वास्कले, कृष्णा चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
