———-(मध्यप्रदेश संपादक;सचिन पटेल) ————-
दि. 15 राजपुर/बड़वानी, नगर के समीपस्थ ग्राम नरावला एवं ऊंची के किसानों ने लोअरगोई परियोजना की नहर का पानी रोके जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है|
किसानों ने बताया कि नहर से निकलकर जो पानी नाले में आता है उसको किसन पिता दशरथ और महेंद्र पिता किशन जो की राजपुर निवासी हैं इनके द्वारा नहर का पानी जो नाले तक जाता था उसको रोक दिया गया है जिसके कारण हमारे खेतों में लगी फसल को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे खासा नुकसान हो रहा है|

किसानों ने अनुविभागीय कार्यालय में पहुंचकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है, साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है|
ज्ञापन सौंपने दौरान जयस के मुन्ना मोर ,जनपद सदस्य सुनील सोलंकी, अनिल बडोले,पंकज गोरे,वालसिंह सोलंकी,प्रवीण डावर,संतोष निगम मंगिया भाई आदि उपस्थित रहे|