—–(मध्यप्रदेश संपादक:सचिन कमल पटेल)—–
दि.18 बड़वानी: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मिलने वाली राशि 2 माह बाद भी नहीं मिलने को लेकर पात्र जोड़ो ने जयस संगठन के साथ बड़वानी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जताकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया|

युवाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह समारोह 19 अप्रैल को हुआ था|
जिसकी सहायता राशि आज तक खाते में नहीं डाली गई जिस कारण दंपतियों को आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है! जिसे लेकर मंगलवार को जय संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है|

शासन की लापरवाही के चलते उठाना पड़ रहा आर्थिक नुकसान
जयस के मुन्ना मोरे ने कहां की शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण नवविवाहितो को आर्थिक रूप से परेशानी झेलना पड़ रहा है! इस समस्या को लेकर हम जयस के सरक्षक डा. हीरालाल अलावा के माध्यम से विधानसभा में उठाएंगे|
वही जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पटेल ने कहा कि अगर जल्द ही खातों में इनके हक की राशि नही डाली गई तो सभी जोड़ो को साथ लेकर आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेंगी|

इस दौरान जयस जिला प्रवक्ता संतोष चौहान, कोषाध्यक्ष बद्री चौहान, संदीप नरगाँवे,वालसिंह सोलंकी, प्रवीण डावर, राहुल पटेल, सुनील सिसोदिया, इंजी. निर्मल नरगाँवे, अनिल नरगाँवे, भूपेंद्र डुडवे, भारत डुडवे समेत सेकड़ोजन शामिल रहे|