विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बैठक हुए सम्पन्न; ग्रामीण अंचल से विशाल संस्कॄतिक रैली का होंगा आगमन

———— (संपादक म. प्रदेश;सचिन कमल पटेल) ———–दि 3 राजपुर/बड़वानी,: आदिवासी होना एक विश्वास नहीं, बल्कि एक विचार है एक ऐसा विचार जो दुनिया को बचाने की राह दिखा सकता है उक्त बातें विश्व आदिवासी दिवस मनाने हेतु तेयारी बैठक राजपुर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में मार्गदर्शन देते हुए श्री जगदीश डावर ने कहीं गई|जिसमें आदिवासी समाज व सामाजिक संघटन के कार्यकर्ता के द्वारा सर्वसम्मति से ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम राजपुर मे करने का निर्णय लिया है| आयोजन समिति के सचिन पटेल ने बताया की पुरे विश्वभर हर साल 9 अगस्त को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1994 में इसे मनाने की शुरुआत की थी। यह दिन दुनिया भर के आदिवासी समुदायों के अधिकारों, पहचान, संस्कृति और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। जिले के स्तर समेत विभिन्न ब्लाॅक मे भी समाजजनो के द्वारा मनाया जायेगा|

राजपुर मे होंगा साप्ताहिक कार्यक्रम

राजपुर ब्लाॅक का आयोजन 6 अगस्त बुधवार को जुलवानिया रोड़ स्थित दशरहा मैदान (बेल बाज़ार) से श्री राम चौराहा,बस स्टैंड, त्रिवेणी मन्दिर, बड़वानी रोड होते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुचेंगी जहा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें समाज के वरिष्ठों, बुद्धिजीवीयो व जन प्रतिनिधियो द्वारा शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार व पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन देंगे|बैठक के दौरान पंकज गोरे,विजय गोरे, अखिलेश पटेल, जनपद सदस्य सुनील सोलंकी, अनिल बडोले, दिनेश चौहान,संदीप सोलंकी,अखिलेश बघेल,अजय अवासे,अर्जुन वास्कले, राजेंद्र मुजाल्दे,राधु वास्कले उपस्थित रहे सभी ने मिलकर अधिक से अधिक सख्या मे समाज के लोगो से शामिल होने की अपील की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top