एड.अनिल मिश्रा के खिलाफ बीएसपी का प्रदर्शनकलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन,एसटी-एससी एक्ट में एफआईआर की मांग

———सचिन कमल पटेल;मध्यप्रदेश संपादक——–
दि.6 जिल्हा बड़वानी/ डॉ.भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले एडवोकेट अनिल मिश्रा के विरोध में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता
इंदौर जोन प्रभारी बालकृष्ण बाविस्कर के नेतृत्व मे कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचकर एसटी-एससी एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की मांग की।

सुबह से ही जिलेभर के अंबेडकरवादी कार्यकर्ता बाबा साहब अंबेडकर पार्क, बड़वानी में इकट्ठा हुए। यहां डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और इसके बाद सैकड़ों बाइकों की रैली निकालते हुए कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

राष्ट्रपति महामहिम के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आकाश यादव को सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि एडवोकेट अनिल मिश्रा ने ग्वालियर में लाइव प्रसारण के माध्यम से डॉ. भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध भड़काऊ और निंदनीय बयान दिया है। यह वीडियो कुलदीप धनवाही की आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे देशभर के संविधान प्रेमियों की भावनाएं आहत हुई हैं।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अनिल मिश्रा जैसे लोग जातिवाद और सांप्रदायिकता फैलाकर देश को कमज़ोर करने की साजिश कर रहे हैं। बीएसपी ने उनके खिलाफ देशद्रोह, एसटी-एससी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
इसी क्रम में डीजीपी मध्य प्रदेश भोपाल के नाम दूसरा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक बड़वानी को सौंपा गया, जिसमें अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी एवं सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

इस दौरान दौरान इंदौर जोन प्रभारी बालकृष्ण बाविस्कर, जिला प्रभारी नंदलाल सोनेर, जिला अध्यक्ष बद्री वर्मा, जिला सचिव पंकज गोरे, जिला उपाध्यक्ष बलराम शिंदे, जितेंद्र आमकरे, रामेश्वर भार्गव, दिनेश चौहान (विधानसभा अध्यक्ष राजपुर), महेश अहिरे (नगर अध्यक्ष राजपुर), अनिल सोनवाने, किशोर सोलंकी, सागर सिरसात, राजेंद्र पीपलोद, कैलाश मोरे आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top