सकूल के बच्चो को शिक्षण सामग्री का किया वितरण

—(मध्यप्रदेश संपादक; सचिन कमल पटेल) —
जुलवानिया (बड़वानी) – नगर के समिप ग्राम बाजड़ के युवा जुलवानिया भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विजय रेवाराम गोरे ने अपने पिताजी व बाजड़ के पूर्व पटेल स्वर्गीय रेवाराम पटेल की सातवीं पुण्यतिथि पर अपने गांव की स्कूल में पौधा रोपण कर बच्चों को पेन कापी केले व बिस्किट बांट कर अपने पिता की पुण्यतिथि मनाई!

शुरू से ही जुड़े सामाजिक सरोकार से जुड़े
विजय गोरे ने बताया कि ऐसे पहले भी वो अपने पिता की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल में अपने साथियों के साथ रक्तदान शिविर भी करवाया है एवं वह अपने जन्मदिवस को भी गांव के बच्चों के साथ स्कूल में मनाते हैं!
अपने ही ग्राम के युवा साथी ने ली प्रेरणा

विजय ने बताया है कि उनको यह प्रेरणा उनके गृह ग्राम के साथी एसडीओ पवन डावर सर से मिली है उन्होंने बताया कि डावर सर ने गांव के सभी युवाओं को मार्गदर्शित किया है और वह हमेशा से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षैत्र में ग्राम शिक्षा जाग्रति मंच के माध्यम से टीम के साथ कार्य करते है इससे पहले भी उन्होंने बच्चों को कही प्रतियोगियों परीक्षाएं दिलाई है और कहीं बच्चों छात्र छात्राओं नवोदय उत्कर्ष माडल ज्ञानोदय जैसे विद्यालयों में चयन हुआ है एवं उनके साथ के कहीं युवाओं को मार्गदर्शन कर उच्चस्तर कि नौकरीयो में सिलेक्शन करवाया
है; कहीं वर्तमान में सरकारी नौकरी उच्च पदों पर कर रहे हैं जिससे क्षैत्र में ग्राम बाजड का नाम रोशन व गौरवान्वित कर रहे ।

आज उनके मार्गदर्शन में विजय गोरे ने अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर गांव के युवा साथी निलेश गोरे, रितिक गोरे,विजय सोलंकी, मंशाराम गोरे,करण गोरे समेत अपनी धर्म पत्नी किरण विजय गोरे व गाँव के अन्य साथियों ने एक प्रशंसनीय कार्य किया है ।
