दि. 6 राजपुर/ (मध्यप्रदेश:प्रतिनिधी) भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 69वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके अनुयायियों,जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोर्ट परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण व पूजन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.!

डा.बाबा साहब अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन पटेल बताया आज ही के दिन 6 दिसम्बर 1956 को उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली थी प्रतिवर्ष इस दिन महा परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता हैं! इस अवसर पर सचिन पटेल ने संबोधित करते हुए कहा बाबा साहेब का जीवन हमें बताता है कि विपरीत परिस्थितियाँ चाहे कितनी भी कठोर क्यों न हों, यदि लक्ष्य स्पष्ट हो, संकल्प दृढ़ हो और श्रम अनवरत हो तो इतिहास की धारा मोड़ी जा सकती है। एक बच्चे से लेकर भारत के संविधान निर्माता तक की उनकी यात्रा संघर्ष, साहस और आत्मसम्मान की अमिट मिसाल है।

उन्होंने सामाजिक समरसता, शिक्षा, समान अवसर, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानवाधिकारों को भारतीय लोकतंत्र की आधारशिला बनाया। उपस्थित जनों ने उनके बताए हुए मार्ग पर आजीवन चलने की शपथ ली!इस दौरान पर रमेश मुकेश, कड़वा वाशिंदे, बसपा नेता अनिल बडोले, एडवोकेट अखिलेश पटेल, दिनेश चौहान, पंकज गोरे, अरशद खान, चंद्रशेखर सेन, लोकेश पाटिल, राजेंद्र मुजाल्दे, उपस्थित रहे..!