सांसद समाधान एवं राजस्व शिविर में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने आमजनो के लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।
————(संपादक मध्यप्रदेश;सचिन कमल पटेल) ————-दि.3 अंजड:- सांसद समाधान शिविर एवं राजस्व केम्प का आयोजन खरगौन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की उपस्थिति में तहसील कार्यालय प्रांगण में सुबह 11 बजे से शुरू किया गया जो दोपहर 3 बजे तक चला।उक्त शिविर में राजस्व, नगर परिषद, विद्युत विभाग, स्वास्थ सहित आदि विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित…