दि.14 मध्यप्रदेश; (सचिन कमल पटेल:सहसंपादक)
आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले सामाजिक संगठन आदिवासी एकता परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला 32 वे आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का आयोजन इस वर्ष अभी किया जाएगा।
इस संबंध में आदिवासी एकता परिषद मध्य प्रदेश एवं आदिवासी समाज के समस्त सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधियों की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन कल दिनांक 15 दिसंबर को ग्राम कुदा तहसील धामनोद में आयोजित की जाएगी।

आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री गजानन ब्राह्मणों ने बताया कि संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष 13, 14, 15 जनवरी को चक्रीय क्रम में विभिन्न राज्यों में आदिवासी एकता सांस्कृतिक महासम्मेलन आयोजित किया जाता है। जिसमें देश भर के आदिवासी समाजजन शामिल होते हैं और अपनी एकता का प्रदर्शन करते हैं।

जिसकी तैयारी को लेकर कल प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आदिवासी एकता परिषद समेत मध्य प्रदेश के तमाम सामाजिक जग संगठन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे और आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे।
आदिवासी एकता परिषद का बहुत बहुत आभार।मैं आदिवासी हूं, इसलिए आदिवासी के उत्थान के लिए एक आग्रह करता हूं कि आदिवासी समाज में दहेज एक विशाल रूप ले रहा है।बार बार दहेज की सीमा बांधने पर भी दहेज किसी न किसी बहाने अधिक लिया जा रहा है।इसलिए दहेज पर अंकुश लगाया जाय। दहेज तो ठीक है लेकिन दूसरे बहाने में कभी पढ़ी लिखी का तो कभी नाता तो कभी मां बाप को पुछा नहीं ,कोई भी बहाने से लेना, वो भी हजारों में नहीं लाखों में और समय तारीख भी नहीं देना खबर देने वाले को रोक कर उसी दिन ले लेते हैं। कृपया इस समसय