
लंबे संघर्ष के बाद अंबेडकरवादियों ने मनाया जश्न, शहर में बाबा साहेब की विचारधारा को जीवंत करने की पहल
दि.31सेंधवा/बड़वानी (म.प्र संपादक;सचिन कमल पटेल) संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 9 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा का लंबे इंतजार के बाद सेंधवा में अनावरण किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर अंबेडकरवादियों और स्थानीय नागरिकों में बड़ा उत्साह देखा गया। प्रतिमा स्थापना के साथ ही संबंधित चौराहे का नामकरण भी बाबा साहेब के नाम पर किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव, सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी, बसपा के जिला प्रभारी बालकृष्ण बावीस्कर और समाजसेवी संजय यादव जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण कर पूजा-अर्चना की। बसपा नेता बालकृष्ण बावीस्कर ने कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने और उनके नाम पर मार्ग एवं चौराहा नामित करने की मांग लंबे समय से अनुयायियों, पार्षदों और निवासियों द्वारा उठाई जा रही थी। इसी के मद्देनजर यह प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होंने इसे “सेंधवा जैसे शहर में बाबा साहेब को पुनर्जीवित करने जैसा ऐतिहासिक कदम” बताया। कार्यक्रम का संचालन सुनील अग्रवाल ने किया, जबकि नगर पालिका के सीएमओ मधु चौधरी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एस. वीरास्वामी, अरुण चौधरी, पार्षद कालू सावले, जितेंद्र आमकरे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।