बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न; मान्य.कांशी रामजी की स्मृतिदिवस पर होगा अभिवादन

——(सचिन कमल पटेल;मध्यप्रदेश संपादक)——
दि.29 बड़वानी/ बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय कार्यशाला बड़वानी के राजघाट रोड स्थित विश्राम गृह में संपन्न हुई।

जिसमें जिला स्तरीय संगठन समीक्षा एवं बामसेफ बी.एस-4 और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर काशीराम जी की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अभिवादन सभा एवं वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन करने के संबंध में विशेष चर्चा की गई।

जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर जॉन के प्रभारी एडवोकेट रावण वर्मा व धीरेंद्र निराला थे। विशेष अतिथि जिला प्रभारी अनिल बड़ोले, नंदलाल सोनेर व
अध्यक्षता बद्रीलाल वर्मा ने कि।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते श्री वर्मा ने बताया कि दलित, आदिवासियों व पिछड़े वर्ग में राजा बनने व राजनीति कि चाहत पैदा करने वाले बहुजन नायक मा. काशीराम जी ने बाफसेफ, डी.एस.फोर. से संघर्ष कि शुरुआत कि वंचित समाज को हुक्मरान बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की। मान्य.कांशीराम जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए उनकी पुण्यतिथि जोर शोर से मनाने का आव्हान किया। धीरेंद्र निराला जी ने पार्टी के संगठन को बुथ स्तर पर मजबूत करने के लिए जिले के पदाधिकारियों को निर्देशित किया।


कार्यक्रम का संचालन दिनेश चौहान ने किया व आभार जिला सचिव पंकज गोरे ने मानाI इस दौरान वरिष्ठ नेता कनसिंह पटेल, नगर अध्यक्ष किशोर सोलंकी, प्रकाश बडोले,भुरला भाई बडोले,संतोष अजनारे,अशोक बडोलें, मनीष बमनका, अमित बडोलें, मगलसिंह धनोलिया, भय्यु बामनिया उपस्थित रहेI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top