धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत निकाली रैली सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ सभा का आयोजन

——- (संपादक म.प्रदेश;सचिन कमल पटेल) —–—नि.प्र.( राजपुर ) संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में पूरे देश भर में आदिवासी क्षेत्रों में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है|एवं जिले के विभिन्न ब्लाकों में भी साप्ताहिक कार्यक्रम अलग-अलग दिन मनाया जाता है इसी क्रम में राजपुर में भी ब्लॉक इस तरह कार्यक्रम समाज के लोगों के द्वारा मनाया गया जुलवानिया रोड स्थित दशहरा मैदान से रैली प्रारंभ की गई जिसमें ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों से आदिवासी समाज जन एवं युवा बड़ी संख्या में पहुंचे थे|बजरंग चौराहा पर इकवाले मित्र मंडल के द्वारा ड्राईफूड मिक्स खिचड़ी का वितरण किया गया|नगर के बस स्टैंड त्रिवेणी मंदिर बड़वानी रोड होते हुए मंडी प्रांगण में पहुंची थी, आदिवासी क्रांतिकारियों के छायाचित्र पर माल्यार्पण के पश्चात दमदमी की टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी एवं सभा का आयोजन किया गया|सभा को इंजीनियर कलम अवाया,विजु सोलंकी, साइंटिस्ट मांगीलाल इकवाले, डा. राजू पटेल, अनिल बडोले,पंकज गोरे,अखिलेश पटेल, राहुल डोडवे,कैलाश कनासे, अमर सिंह बड़ोंले,गजानन्द मुजाल्दे, दिनेश चौहान, अरुण बडोले इंदौर,मुन्ना मोरे, सुखलाल गोरे, आदि ने संबोधित किया|

कार्यक्रम का संचालन सचिन पटेल एवं सुनील सोलंकी ने किया आभार राजेंद्र मुजाल्दे ने माना|

जिसमें वक्ताओ ने कहा की आदिवासी सभ्यता मानवता को प्रकृति से जोड़ने का काम करती है। आज जब जलवायु संकट और पर्यावरण विनाश जैसी समस्याएं हमारे सामने हैं, तब दुनिया को आदिवासी संस्कृति से सीखने की ज़रूरत है कैसे बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाए भी एक संतुलित और आत्मनिर्भर जीवन जिया जा सकता है।

साथ ही जल जंगल जमीन की रक्षा, पर्यावरण संरक्षण,शिक्षा स्वास्थ्य एवं आदिवासी क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक रही शराब की रोकथाम, पलायन, धर्मांतरण जैसे विषयों पर समाज के वरिष्ठजनो एवं बुद्धिजीवों के द्वारा मार्गदर्शन दिया|इस दौरान आयोजन समिति के जगदीश डावर, विजय गोरे, रवि चौहान,अखिलेश बघेल, सुनील वर्मा,संदीप सोलंकी,गोलू लोहारे,संजय बडोले,महेश भाबर,जीवन मुजाल्दे,मनोज जमरे,मनोज मुजाल्दे, किशोर सोलंकी, इंजी.सुनील नागर पन्नालाल बडोले, उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top