दि. 9 (म.प्र.संपादक; सचिन कमल पटेल, राजपुर/जि.बड़वानी; भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने हेतु आयोजन समिति की बैठक नगर के रेस्ट हाउस में संपन्न हुई| आयोजन समिति के अनिल बडोले व रमेश मुकेश ने बताया कि बाबा साहेब का जन्म उत्सव सामाजिक समरसता, शिक्षा और संवेधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जायेगा|
14 अप्रैल सोमवार को प्रात 9 बजे कोर्ट परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर बाबा साहब अम्बेकर सेवा समिति के सदस्यों व उपस्थित समाजजनो द्वारा माल्या अर्पण कर रैली निकली जायेगी, रैली श्री चौराहा, बड़वानी रोड़, पेट्रोल पंप से त्रिवेणी मन्दिर, सराफा मार्केट, बस स्टैंड होते हुए पुन कोर्ट परिसर पहुँचकर वैचारिक संगोष्टि का आयोजन किया जायेगा|
जिसमें डॉ आंबेडकर के जीवन, विचारों व उनके द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों के बारे में वक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संबोधित किया जायेगा| बैठक के दौरान डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कड़वा वाशिंदे, मनीष नागराज, जगदीश डावर, पंकज गोरे, मनीष निरगुडे,राजू मुकेश, दिनेश चौहान उपस्थित रहे!
