लोकमाता देवी अहिल्या की जन्मशताब्दी वर्ष पर हुआ शौर्य गाथा का विशेष नाट्य मंचन

(संपादक मध्यप्रदेश;सचिन कमल पटेल)

. दि.31 बड़वानी (मध्य. प्र) —————————————–लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर जी की 300 वीं जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन व विश्वमांगल्य सभा के संयुक्त तत्वावधान में शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में राष्ट्रसमर्था पुण्यश्लोक माता अहिल्या बाई के अद्वितीय शौर्य गाथा पर विशेष नाट्य मंचन का आयोजन नागपुर के कलाकारों के द्वारा दिया गया। जिसमें देवी अहिल्या बाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से समारोह में उपस्थितजनों को परिचय कराया।

इस दौरान विश्वमांगल्य सभा क्षेत्र संगठन मंत्री सुश्री पूजा पाठक ने कहा कि आज हम सब यहां पर विश्वमांगल्य सभा के माध्यम से एकत्रित हुए है। इसी प्रकार हमें अपने परिवार में भी एकत्रित होकर रहना चाहिए वर्तमान में कई परिवार अलग होकर बिखर रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि हम सब अपनी भारतीय संस्कृति व परम्पराओं को भूलते चले जा रहे हैं।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने कहा विश्वमांगल्य सभा करने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर की माताओं को मातृ सम्मेलन कार्यक्रम के माध्यम से सामर्थवान माता बनाना है। सामर्थवान माता ही गुणवान व शक्तिशाली बच्चों को जन्म दे सकती है। संस्कार, सामर्थ्य सदाचार, सेवा यह विश्वमांगल्य सभा के चार सूत्र है।उक्त गरिमामयी आयोजन में उपस्थित अतिथियों का परिचय विश्वमांगल्य सभा की संरक्षक श्रीमती मंजुला सोलंकी ने कराया,कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका शर्मा ने किया व आभार श्रीमती बसंती पटेल ने माना।कार्यक्रम में विश्वमांगल्य सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सूरज डामोर, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री प्रेमसिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य जन एवं बड़ी संख्या में नगर की मातृशक्ति उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top