महाविद्यालय में अनियमितता और अव्यवस्थाओं से नाराज जनभागीदारी अध्यक्ष व सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार.!

(म.प्र.- सहसंपादक: सचिन कमल पटेल) ———- दि.10 जाने (राजपुर/बड़वानी; मध्यप्रदेश) —- ——- संत श्री सिंगाजी शासकीय महाविद्यालय राजपुर में छात्रा से अभद्र व्यवहार किए जाने के की रिपोर्ट प्रस्तुत कर कार्यवाही हेतु बैठक आयोजित की गई थी जिसमें प्राचार्य के द्वारा जांच समिति का गठन किया गया था जिसकी जांच प्रस्तुत करना था परन्तु प्राचार्य एवं समिति के द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं बनाई गई थी जिसको लेकर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रितम राज बड़ौले ने आपत्ति जताई साथ बताया गया कि महाविद्यालय में अनियमितताओ का अंबार था स्टेशनरी का वितरण भी नहीं किया गया है !

बैठक में हुए निर्णयों पर नहीं किया अमल
राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वामी विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ मार्गदर्शन की गतिविधियां भी नहीं की जा रही थी पूर्व में भी जनभागीदारी समिति बैठक में हुए निर्णयों पर अमल भी नहीं किया जाता था सामान्य दिनों में भी छात्रों की उपस्थिति बहुत कम होती है जिससे शिक्षा प्रभावित होती है महाविद्यालय के कक्ष भी स्वच्छ नहीं थे इन सभी बिंदुओं को लेकर समिति सदस्यों द्वारा पूछा गया तो प्राचार्य एवं संबंधित विभाग द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया!
जिसके कारण बैठक का बहिष्कार किया गया साथ ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर दिए गए आदेशों की अवहेलना भी की जाती है! कुछ दिनों पहले जय आदिवासी युवा संघटन ने भी मामले को लेकर किया था प्रदर्शन, सात दिवस में कार्रवाई को लेकर की थी मांग लेकिन आज दिनांक तक सुनवाई नहीं हुई!

मंत्री एवं मुख्यमंत्री को करेंगे मामले की शिकायत
जिसको लेकर उच्च अधिकारियों एवं उच्च शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत कर कार्यवाही हेतु निवेदन किया जाएगा! इस दौरान जनभागीदारी समिति सदस्य संदीप कामठे,लखन धनगर, भावेश गुप्ता, आकाश सोनी विधायक प्रतिनिधि दीपक राठौड़ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top