——– (संपादक मध्यप्रदेश;सचिन कमल पटेल) —————- नि.प्र. (बड़वानी) बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई बड़वानी की एकदिवसीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौहान के अनुशंसा एवं जिला प्रभारी अनिल बडोले की सहमति से बसपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज शिंदे द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता, युवा नेता श्री पंकज गोरे को विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

श्री गोरे विगत 10 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं दलित,आदिवासी एवं वंचितों के अधिकारों के लगातार संघर्ष करते रहे हैं उनकी सक्रियता को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, इनकी नियुक्ति पर जिला प्रभारी बालकृष्ण बाविस्कर जिला उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष सावन आमकरे, सचिन पटेल, कनसिंह पटेल, बसिया सोलंकी, बद्रीलाल भाई, महादेव ठाकुर, बलराम शिंदे, महेश अहीरे,जिला महासचिव डेविड आहीरे, कान्हा अहीरे, राजा नामदेव, राज मुजाल्दे, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।