
बड़वानी,15 दिसंबर 2025 (संपादक मध्यप्रदेश; सचिन कमल पटेल) के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल के प्रस्तावित दौरे के मद्देनज़र कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने राजपुर तहसील के ग्राम मटली में आयोजित होने वाले, इंदल उत्सव के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। संभावना है कि, महामहिम राज्यपाल उत्सव के प्रथम दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह इंदल उत्सव ग्राम मटली स्थित इंदल मंदिर परिसर में जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, भोपाल के तत्वावधान में 23 से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

तीन दिवसीय इस सांस्कृतिक महोत्सव में प्रदेश एवं अंचल की समृद्ध जनजातीय और लोक कलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियाँ होंगी।23 दिसंबर 2025 प्रथम दिवस, गेड़ी नृत्य, पंडवानी गायन, मोनिया नृत्य, माटीयारों रास नृत्य एवं सोंगी मुखोटा नृत्य की प्रस्तुतियाँ होंगी। 24 दिसंबर 2025 द्वितीय दिवस में निमाड़ी गम्मत, भवई एवं चकरी नृत्य, डांडिया रास तथा राठवा जनजातीय नृत्य का आयोजन किया जाएगा।25 दिसंबर 2025 महाकाल नृत्य, हरबोला गायन, कालबेलिया नृत्य, बधाई नृत्य एवं गुमुदबाजा नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों के साथ उत्सव का समापन होगा।इंदल उत्सव न केवल जनजातीय संस्कृति और लोक परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन का माध्यम बनेगा, बल्कि क्षेत्रीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच भी प्रदान करेगा।