सीता वल्लभ मार्केट में अवैध पार्किंग और अव्यवस्थाओं पर प्रशासन की अनदेखी

———– ( खरगोन,मध्यप्रदेश; नरेंद्र सोलंकी )————–
दि.२१(बडवणी मध्य.प्रदेश) खरगोन।

नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सीता वल्लभ मार्केट में पार्किंग और बिल्डिंग निर्माण से जुड़ी कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। प्रशासन की अनदेखी के चलते न केवल पार्किंग व्यवस्था चरमराई हुई है, बल्कि बिल्डिंग के निर्माण में भी तय मानकों की अनदेखी की गई है।

अवैध कब्जे और पार्किंग की बदहाली

सीता वल्लभ मार्केट में ट्रांसपोर्ट कंपनियों का संचालन होने के बावजूद उचित पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई है। नगर पालिका द्वारा गोदाम और पार्किंग खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में यह सवाल उठता है कि नोटिस केवल कागजी कार्यवाही बनकर रह जाएगा या प्रशासन वास्तव में कोई ठोस कदम उठाएगा?

बिल्डिंग निर्माण में अनियमितताएं

मार्केट परिसर में बिल्डिंग निर्माण नियमानुसार नहीं किया गया है। यहां शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है, और जो मौजूद हैं, वे गंदगी से भरे पड़े हैं। स्वच्छता अभियान के तमाम दावों के बावजूद यह क्षेत्र गंदगी और दुर्व्यवस्था का शिकार बना हुआ है।

प्रशासन की मिलीभगत या लापरवाही?

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही के कारण यह अनियमितताएं जारी हैं। कई जगहों पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर भारी लेन-देन का खेल चल रहा है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर पालिका सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति करती है या फिर सीता वल्लभ मार्केट की इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करती है। यदि जल्द सुधार नहीं किया गया, तो स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को मिलकर इस मुद्दे पर आवाज उठानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top